Last Updated on February 3, 2021 by Shiv Nath Hari
बयाना: दो दिन पहले चुराई मोटर, दोबारा चोरी करने आया आया तो पकड़ा गया चोर,

संवाददाता – कृष्ण गोपाल गहलोत।
भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष धर्मसिंह चौधरी की कस्बे के रीको एरिया में स्थित स्टोन फैक्ट्री नीरज इंडस्ट्रीज से चोर रविवार की रात चार मोटरें, वेल्डिंग मशीन, एक स्टार्टर व एक बैटरी को चोरी कर ले गए।
अगले दिन सोमवार की रात फिर से चोर अन्य सामान चुराने के लिए फैक्ट्री परिसर में आए।
लेकिन उस वक्त फैक्ट्री में मौजूद भाजपा नेता के पुत्र व कर्मचारियों ने उसे दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी।
पकड़े गए चोर की निशानदेही पर पुलिस ने उसके साथी चोर की बहन के घर से मोटर बरामद की हैं।
वारदात को लेकर भाजपा नेता के पार्षद पुत्र धीरज चौधरी ने नामजद तीन आरोपियों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
स्टोन इंडस्ट्रीज संचालक धीरज चौधरी ने बताया की रात उनकी फैक्ट्री नीरज स्टोन इंडस्ट्रीज से चोर मोटर, वेल्डिंग मशीन, स्टार्टर व बैटरी आदि चोरी कर ले गए थे।
रात करीब 9 बजे वह अपने कर्मचारी अतर सिंह और कुलदीप सोलंकी के साथ फैक्ट्री में मौजूद था।
तभी आरोपी कस्बे की मदीना कॉलोनी निवासी मोइन खान पुत्र तैयब खान फैक्ट्री की दीवार कूद कर अंदर आ गया।
जिसे पकड़ कर पूछताछ की तो उसने बताया कि वह और उसके साथी कस्बे के ही देवो पंडित और रामा कड़ेरा 5-7 दिन से रीको इलाके में चोरी कर रहे हैं।
पूछताछ में बताया कि उन्होंने इस फैक्ट्री से 4 मोटर वेल्डिंग मशीन, स्टार्टर, बैटरी भी चोरी की है।
इस पर सूचना देकर पुलिस को मौके बुलाया। टाउन चौकी प्रभारी सियाराम धाकड़ ने बताया आरोपी मोइन की निशानदेही पर 3 मोटर भी बरामद की है।