Last Updated on May 29, 2020 by Shiv Nath Hari
पीएम केयर फंड में भेजी 31 हजार की सहायता राशि ओर सौपे एक हजार मास्क

सांसद रंजीता कोली ओर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह को एक हजार मास्क सौंपते लक्ष्मण शर्मा| फोटो-पदम जैन
डीग (29 मई) भाजपा ग्रामीण मंडल डीग के अध्यक्ष लक्ष्मण शर्मा ने शुक्रवार को अपनी संस्था श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति की ओर से कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से देश की जंग में सहायता स्वरूप 31 हजार रुपए की राशि पीएम केयर फंड में भेजी है ।
भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शर्मा ने इसके अलावा एक हजार थ्री प्लाई मास्क सांसद श्रीमती रंजीता कोली और भाजपा ज़िला अध्यक्ष डॉ शैलेश सिंह को ज़रूरतमंद लोगों में वितरण करने हेतु प्रदान किए है।