Last Updated on February 27, 2023 by Swati Brijwasi
राज्य मंत्री डाॅ. गर्ग शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर आयेंगें भरतपु

भरतपुर 27 जनवरी। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग 28 जनवरी शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर भरतपुर आयेंगे जहां वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
डाॅ. गर्ग शनिवार को प्रातः 11 बजे भरतपुर पहुंचेंगे। जहां वह सेवर के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय (अंग्रेजी माध्यम) में लाइब्रेरी कक्ष का लोकार्पण करने के साथ ही विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। इसी प्रकार दोपहर 12.30 बजे किला स्थित महात्मा गांधी राजकीय मोंटेसरी विद्यालय के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। राज्यमंत्री डाॅ. गर्ग बाद में भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।
डाॅ. गर्ग रविवार को भी भरतपुर विधान सभा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर सांय 4 बजे जयपुर के लिये प्रस्थान कर जायेंगे।