Last Updated on December 20, 2022 by Swati Brijwasi
जरुरतमंदों को कराया निशुल्क भोजन
माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत के,कोई भी भूखा न सोये के सपनों को साकार करने की दिशा में हीरादास बसस्टैंड स्थित इंदिरा रसोई न.195 में आज 100 जरुरतमंदों को दोपहर का भोजन श्री अशोक मोदी जी की प्रेरणा से श्री गोविन्द जी खंडेलवाल ने जरुरतमंदों को निशुल्क भोजन कराया!

इस अवसर पर भरतपुर व्यापार संघ के जिलाध्यक्ष श्री संजीव गुप्ता जी श्री जयप्रकाश जी बजाज, ऑटोमोबाइल डीलर सोसायटी के सदस्य श्री अशोक मोदी , सुधीर गुप्ता, गोविन्द खंडेलवाल ,कपिल चौधरी एवं गौरीशंकर, दीनदयाल जी, कुंजबिहारी जी एडवोकेट ने इंदिरा रसोई पर पधार कर लाभार्थियों को अपने हाथों से भोजन परोसकर खाना खिलाया! इस नेक कार्य के लिए इंदिरा रसोई में पधारे सभी अतिथियों का रसोई संचालक विष्णुदत्त शर्मा ने दुपट्टा पहना कर स्वागत सम्मान कीया! अतिथियों ने रसोई की साफ सफाई एवं खाने की गुणवत्ता से प्रभावित होकर रसोई में कार्यरत महिला कर्मचारियों को साड़ी भेंट कर सम्मानित कीया उनके द्वारा समर्पित भावना से कार्य करेने के लिए साधुवाद दिया!