Last Updated on December 20, 2022 by Swati Brijwasi
बराखुर के सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के विद्यार्थियों को वितरित किये गर्म वस्त्र
डॉ.गर्ग ने ग्रामीणों से अपने बालक बालिकाओं को शिक्षित बनाने का किया आव्हान

भरतपुर 19 दिसम्बर। लॉयन्स क्लब भरतपुर के सहायोग से सेवर पंचायत समिति के बराखुर गॉव के सीनियर सैकण्डरी विद्यालय के छात्र-छात्राओं को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गर्म वस्त्र एवं पाठ्य सामग्री वितरित की।
समारोह में तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे अपने बालक बालिकाओं को उच्च शिक्षा दिलायंे क्योंकि शिक्षा का कोई विकल्प नहीं है।
उन्होंने समाज के समृद्व लोगों का भी आव्हान किया कि वे निर्धन लोगों की हरसंभव सहायता करें ताकि वे समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकेेें। उन्होंने विद्यालय में 50 टेबल-कुर्सी सेट एवं विद्यालय परिसर मे पेयजल के लिये ट्यूवैल लगाने का विश्वास भी दिलाया। उन्होंने विद्यालय अध्यापक एवं अध्यापिकाओं से कहा कि वे विद्यार्थियों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रतिदिन दें ताकि वे अपने माता-पिता को इन लाभकारी योजनाओं की जानकारी देकर वे इनका लाभ प्राप्त कर सकें। उन्होंने भामाशाह बन्टी हुण्डई के सहयोग से विद्यालय में विद्यार्थियों के अध्ययन हेतु कक्षा कक्षों के निर्माण की घोषणा की।
उन्होंने ग्रामीणों से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीयन कराने का भी आग्रह किया।
समारोह में लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष रवि सिंघल , भामाशाह गणेश रामूका, ने भी अपने विचार व्यक्त किये और लॉयन्स क्लब के हरीशंकर गोयल ने डॉ. गर्ग को संगठन की पिन लगाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर सरपंच बच्चू सिंह , पूर्व पंचायत समिति सदस्य राधेश्याम मडरपुर, पूर्व पार्षद राजेन्द्र सारस्वत , विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा शर्मा, लायॅन्स क्लब के जेपी अग्रवाल, विनोद कुमार गर्ग, महेन्द्र गोठी, आरपी शर्मा, मनोज झालानी , विनोद मंगल, भारत अग्रवाल, जितेन्द्र अग्रवाल, गोपाल प्रसाद सिंघल, केपी सिंह , बीना अग्रवाल, मंजू सिंघल, सीमा मंगल सहित अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।