Last Updated on February 27, 2023 by Swati Brijwasi
जिला स्तर पर शिक्षा बिभाग द्वारा सामाजिक सरोकार भामाशाह रूप में पुरस्कृत मदनलाल शर्मा का किया सम्मान

…..
भरतपुर, नवम्बर 2022 – जिंदगी तो सभी जीते हैं लेकिन खास वो लोग होते हैं जो किसी खास मकसद के लिए जीते हैं। जनकल्याण उदेश्य को ध्यान में रख पिगोरा गांव का एक दानवीर परिवार जो भामाशाह के रूप में अपनी पहचान बना चुका है पूर्व में पिता द्वारा गांव के विधालय के लिए 5 वीघा जमीन दी तो पुत्र मदनलाल शर्मा ने हाल ही में में 551000 राशि विधालय भवन के लिए दान कर दान की परम्परा को जीवित रखा साथ ही माँ सरस्वती का भव्य मंदिर बनवाकर जनहित कार्यो का श्रखला कायम रखी है और लोगो के लिए आदर्श प्रस्तुत कर रहे है इसी कार्य की लिए मदनलाल शर्मा को शिक्षा बिभाग जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया
ऐसी ही शख्सियत की होशलाअफजाई के लिए जिला स्तर पर सामाजिक सरोकार भामाशाह रूप में पुरस्कृत मदनलाल शर्मा का सम्मान समारोह श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में गांव पिगोरा में किया गया इस गरिमामयी अवसर पर जिला स्तर पर सामाजिक सरोकार भामाशाह रूप में पुरस्कृत मदनलाल शर्मा का शॉल ओढ़ाकर, साफा बांधकर, दुपट्टा माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर स्वागत सम्मान किया गया | तथा उनके उज्जवल भविष्य की ह्रदय से कामना की |
इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष और वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा ने कहा कि दान से मनुष्य के जीवन को एक आत्मिक शांति प्राप्त होती है। मदनलाल शर्मा द्वारा अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय में भवन निर्माण के लिए बड़ी राशि देकर प्रेयणादायी कार्य किया है ऐसे व्यक्तित्व से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए |
कार्यक्रम के अंत में परिवजनो व् गांववासियों द्वारा सभी का सम्मान कर अतिथि परंपरा को जीवित रखा
इस गरिमामयी अवसर के गवाह बने श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता जमुनालाल शर्मा, हर्ष शर्मा, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदार पाराशर, सेवानिवृत्त आईआरए गिरधारीलाल शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक लेखाधिकारी ईश्वरी प्रसाद शर्मा, अंतरराष्ट्रीय मानव सुरक्षा अधिकार संगठन के जिला महामंत्री राजेंद्र भारद्वाज, मदनलाल शर्मा , श्री ब्राह्मण सेवा समिति तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, एल आई सी वाले लालचंद शर्मा, वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश चन्द शर्मा रोडवेज वाले, शिक्षविद पवन पाराशर, युवा नेता गणेश पाराशर , समाजसेवी लवली पंडित, श्री ब्राह्मण सभा के कोषाध्यक्ष अधिवक्ता सुशील सैंथरा, युवा ठेकेदार दीपेंद्र गनेशिया, अधिवक्ता बी एम् तिवारी, जनसेवक देवो पिगोरा सहित अनेक लोग बने अंत में आभार मदनलाल शर्मा के पुत्र वरिष्ठ अधिवक्ता जमुनालाल शर्मा ने जताया