Last Updated on February 27, 2023 by Swati Brijwasi
श्रीमद्भागवत कथा में विप्र रत्न सम्मान से भागवताचार्य को किया सम्मानित

भरतपुर, 05-11-2022. स्वागत की वेला मन हर्षित करने वाली होती है। और यह अवसर जब आध्यात्मिक स्थल श्रीमद्भागवत कथा व ब्रजभूमि की पावन धरा पर हो तो तन-मन पवित्र हो जाता है, ऐसा ही स्वागत,अभिनन्दन का सुअवसर गांव भांडौर कला पंडित जगदीश प्रसाद शर्मा द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में संपन्न किया गया |
कार्यक्रम की शुरुआत श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों के द्वारा श्रीमद्भागवत कथा के 14 वर्षीय बाल व्यास शिव शक्ति के विप्र रत्न सम्मान के साथ प्रारम्भ हुई | आज श्रीमद्भागवत गीता के सातवें दिन, श्री कृष्ण सुदामा चरित्र वर्णन सुनाया गया व विभिन्न प्रकार की मनोहारी झांकियां प्रस्तुत की गई | इस अभूतपूर्व अवसर पर श्रीमद्भागवत कथा के मेजबान विप्र रमाकांत शर्मा व राजेश कुमार शर्मा को भी विप्र रत्न से नवाजा गया | इस अवसर पर चौदह वर्षीय बाल व्यास शिव शक्ति को प्रतीक चिन्ह, माला, साफा एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया |
इस अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत कर स्मृतियों को यादगार बनाने के लिए सेवानिवृत्त थानेदार प्रभुदयाल कटारा, भामाशाह जीतमल शर्मा, सेवानिवृत्त अमीन रामेश्वर शर्मा, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के पंडित बनवारीलाल शर्मा, महासंघ एकीकृत के जिलाध्यक्ष बाबूलाल कटारा, संभागीय समन्वयक एवं वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. चन्द्र प्रकाश दीक्षित, पूर्व उपनिदेशक डॉ. सतीश पालीवाल, पूर्व उपनिदेशक डॉ. उत्तम शर्मा, डॉ. राजकुमार शर्मा, कानूनी चिकित्सक डॉ. लक्ष्मीनारायण शर्मा, रामबाबू शर्मा,के.के. शर्मा, डॉ. सुभाष शर्मा, उप निदेशक डॉ. उमाशंकर शर्मा, गनेश दीक्षित आदि मौजूद रहे | मेजबान रमाकांत शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया |