राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने चिकसाना बॉध , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , उॅदरा गॉव में सडक निर्माण का किया अवलोकन

Rate this post

Last Updated on February 27, 2023 by Swati Brijwasi

चिकसाना बॉध , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र , उॅदरा गॉव में सडक निर्माण का किया अवलोकन


भरतपुर, 11 अक्टूबर। तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गग ने चिकसाना बॉध में अतिवृष्टि के कारण आ रहे पानी और गॉव के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का अवलोकन किया। चिकसाना बॉध के अवलोकन के दौरान ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि बांध के पानी की निकासी के लिये बांध के गेट खोले जा चुके हैं और फसल खराबे का मुआवजा दिलाने के लिये सभी पटवारियोें को सही गिरदावरी करने के निर्देश दिये गये हैं ताकि सभी किसानों को उचित मुआवजा मिल सके।
डॉ. गर्ग ने चिकसाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अवलोकन के दौरान कार्मिकों की उपस्थिति पंजिका की जॉच की और जिन कर्मचारियों की ड्यूटी नुमाइश में दर्शाई गई है उनकी जॉच के निर्देश उपखण्ड अधिकारी को दिये तथा सभी कर्मचारियों से कहा कि वे समय पर चिकित्सालय आयें जिससे रोगियों का समय पर उपचार हो सके। उन्होंने निर्माणाधीन चिकित्सालय भवन का भी अवलोकन किया और निर्माण में गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश दिये। इससे पहले उन्होंने उॅदरा गॉव में उॅदरा से ठेई तक बन रही सडक का अवलोकन किया तथा तिराहे पर दोनों और 4-4 फीट चौडाईकरण करने के  निर्देश दिये। उन्होंने रास्ते में महारानी श्री जया महाविद्यालय के सामने बने नाले का भी अवलोकन किया तथा नगर निगम आयुक्त को निर्देश दिये कि नाले की सफाई करायें ताकि एमएसजे कॉलेज परिसर में वर्षा का भरा हुआ पानी अधिक तेज प्रवाह से निकल सके। इस दौरान उनके साथ उपखण्ड अधिकारी देवेन्द्र ंिसह परमार , चिकसाना के सरपंच मानसिंह, विकास अधिकारी देवेन्द्र सिंह , प्रधान शकुन्तला सतीश सोगरवाल सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Comment