Last Updated on May 29, 2022 by Swati Brijwasi
भरतपुर में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 35 वीं पुण्य तिथि मनाई गई

किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 35 वीं पुण्य तिथि आज भरतपुर में श्रद्धाभाव के साथ मनाई गई । तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के अलावा कांग्रेस व राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने स्व.चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया ।
इस दौरान आयोजित हुई संगोष्ठी में उन्हें किसानों का मसीहा बताते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के उत्थान के लिये अनेको कार्य किये ।उनके कार्यों को भुलाया नही जा सकता ।
इस मौके पर लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, शहर अध्यक्ष विनोद गुप्ता, सेवर ब्लॉक अध्यक्ष राधेश्याम मदारपुर, कांग्रेस नेता चुन्नी कप्तान,योगेश सिंघल, सतीश सोगरवाल, ओमप्रकाश हथैनी के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे
chest pain, fast heart rate; headache; or nausea, vomiting, diarrhea, loss of appetite cialis for sale in usa