Last Updated on May 21, 2022 by Swati Brijwasi

अखिल भारतीय अग्रवाल परिचय सम्मेलन भरतपुर द्वारा आज 20 मई को महिलाओं के लिए निःशुल्क एक माह जुंबा जिसका शुभारंभ सुबह 6:00 बजे किया गया।
जिसकी मुख्य अतिथि साधना अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि अलका गर्ग रही। आने वाले 21 जून को योग दिवस की तैयारियों को लेकर यह जुंबा क्लास का आयोजन किया जा रहा है। जुंबा से महिलाएं अपने आप को स्वस्थ रख सकती हैं। यह कैंप रोजाना सुबह 6:00 से लेकर 7:00 बजे तक प्रतिदिन 1 घंटे 1 माह तक चलाया जाएगा।
बच्चों के लिए डांस क्लास का आयोजन किया गया। संथा द्वारा बच्चों के लिए भी डान्स कैंप का सुभारम्भ शाम 6 बजे किया गया।इसका उद्धघाटन बच्चों द्वारा ही फीता काटकर करवाया गया जिससे बच्चे बहुत खुश हुए। डांस कैम्प प्रतिदिन शाम 6:00 से 7:00 1 माह तक चलाया जाएगा।महामंत्री अंजू मित्तल ने बताया की जुम्बा मेँ करीब 52 महिलाओ और डांस मेँ 30 बच्चों की एंट्री हुई है।
कार्यक्रम की संचालिका सिपिका गोयल और ललतेश बंसल रही।प्रोग्राम मेँ पारुल गोयल, डॉ. दीप्ति गोयल, निशा गोयल,नीतू गुप्ता,संध्या सिंघल, निधि गोयल,सुषमा गोयल, रेनू मित्तल,सुषमा सिंघल,बीना अग्रवाल अलका मित्तल, आशा अग्रवाल, कविता गोयल,रेनू अग्रवाल आदि मेंबर उपस्थित रहे। जुम्बा और डांस का प्रशिक्षण मुस्कान जैन और गौरब द्वारा दिया जा रहा है।
buying generic cialis online safe Inother words, don t read the first two parts and go injecting without readingthe rest of the series
z pack over the counter PMID 35858111 Review