Last Updated on May 19, 2022 by Swati Brijwasi
Bharatpur News: पेयजल आपूर्ति 20 मई को आंशिक रुप से रहेगी प्रभावित

भरतपुर, 19 मई। धौलपुर में चम्बल नदी पर बने इन्टेकबेल पर विद्युत फाॅल्ट हो जाने से पेयजल आपूर्ति गुरूवार को बाधित होने के कारण पेयजल व्यवस्था शुक्रवार को आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।
चम्बल परियोजना के अधिशाषी अभियंता मुकेश अग्रवाल ने बताया कि धौलपुर में चम्बल नदी पर बने इन्टेकबेल की विद्युत आपूर्ति में फाॅल्ट होने के कारण धौलपुर से पेयजल की आवक कम हो रही हैं इस कारण से भरतपुर जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शुक्रवार को पेयजल व्यवस्था आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी।