Last Updated on May 15, 2022 by Swati Brijwasi
Bharatpur News: लायंस क्लब बृज ने नेत्र चिकित्सालय के पास निर्मित कराया जल मन्दिर,डॉ. गर्ग ने किया शुभारंभ

स्वयं सेवी संस्थाओं को सामाजिक कार्यों में सहयोग करने का किया आव्हान
भरतपुर 15 मई। रामकटोरी देवी राजकीय नेत्र चिकित्सालय के पास लायंस क्लब बृज द्वारा निर्मित कराये गये जल मन्दिर का रविवार को तकनीकी शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने शुभारंभ किया। इस जल मन्दिर का संचालन चिन्ताहरण हनुमान मन्दिर ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा।

शुभारंभ के अवसर पर डॉ. गर्ग ने लायंस क्लब बृज एवं चिन्ताहरण हनुमान मन्दिर समिति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस जल मन्दिर के माध्यम से चिकित्सालय में आने वाले रोगियों एवं उनके परिजनों को पर्याप्त पेयजल प्राप्त हो सकेगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सेवी संस्थाओं को अन्य सामाजिक कार्यों में भी सहयोग करना चाहिए ताकि पीडित लोगों को समय पर सुविधा मिल सके।
उन्होंने स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा कोरोना काल में किये गये उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुये कहा कि ऐसी ही एकजुटता अन्य आपातकालीन कार्यों में होनी चाहिए। इससे पहले मंत्री गर्ग ने चिंताहरण हनुमानजी के दर्शन कर पूजा अर्चना की ।
इस मौके पर लायंस क्लब बृज के अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, चिन्ताहरण हनुमान मन्दिर समिति के अध्यक्ष महेश गोयल, वार्ड पार्षद विष्णु मित्तल, मुकेश जाटव, बृजेन्द्र चीमा, लोकदल के जिलाध्यक्ष संतोष फौजदार, प्रवीण फौजदार, लायंस क्लब के राधा कृष्ण,सुरेश, हरिओम, नगर निगम आयुक्त कमलराम मीणा, उपखण्डाधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
……………………………………………….