Last Updated on May 12, 2022 by Swati Brijwasi
Bharatpur news: जिले के निशानेबाजों ने जीते 10 पदक

Bharatpur news:12 मई – प्रदेश की राजधानी गुलाबी नगरी जयपुर की पिंक सिटी सूटिंग रेंज में आयोजित हुई राज्य स्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप में जिले के निशानेबाजों ने 10 पदकों पर कब्जा कर जिले का नाम रोशन किया।
शूटिंग कोच हरवीर सिंह एवं पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि जयपुर में आयोजित हुई राज्य स्तरीय शूटिंग चैम्पियनशिप में जिले के निशानेबाजों ने 6 सिल्वर व 4 ब्रोंज मैडल जीते जिसमें विवेक दहवा ने दो सिल्वर व दो ब्रोंज, विशाल मालौनी ने व नन्दकिशोर ने दो-दो मैडल जीते।
जबकि आशीश, अजय ने एक-एक मैडल पर कब्जा जमाया। जिले की 9 सदस्यीय टीम में जीतू चाहर, बोबी, आकाश, मनू शर्मा ने भी चैम्पियनशिप के दौरान सराहनीय प्रदर्शन किया। भरतपुर टीम के वापिस लौटने पर सभी शूटरों का शूटर प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया।