Last Updated on October 11, 2021 by Swati Brijwasi
Arjun Kapoor in the role of ‘The Ladykiller’, first look poster of the film surfaced

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर अपनी आगामी थ्रिलर फिल्म ‘द लेडीकिलर’ में अजय बहल के साथ हाथ मिलाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आ चुका है और पोस्टर में अर्जुन कपूर छोटे शहर के प्ले बॉय के रोल में दिखाई दे रहे हैं। एक्टर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया, जिसमें अर्जुन डैशिंग अवतार में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, ‘इसमें थ्रिल है। रोमांस है। इमोशन है। सस्पेंस है !!! आपके लिए पेश है द लेडी किलर। एक रोमांचकारी प्रेम कहानी और मेरी अब तक की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म।’
द लेडी किलर पर बात करते हुए अभिनेता अर्जुन कपूर ने कहा कि, ‘जब द लेडी किलर की स्क्रिप्ट मेरे पास आई, तो मैं हैरान रह गया था। यह मनोरंजक और भावनात्मक रूप से चार्ज करने वाला था, जिस पल से मैंने इसे पढ़ना चालू किया, मैं स्क्रिप्ट को नीचे नहीं रख सका। मैं अद्भुत निर्माता भूषण सर शैलेश सर और निश्चित रूप से मेरे निर्देशक अजय बहल सर के साथ इस यात्रा का हिस्सा बनने को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मैं अपनी भूमिका के लिए तैयारी शुरू करने की प्रतीक्षा नहीं कर सकता, यह मेरी अब तक की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका होगी, मगर मैं उत्साहित हूं!”
बता दें कि अर्जुन कपूर अभिनीत, लेडी किलर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और शैलेश आर सिंह द्वारा निर्मित है। अजय बहल इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं और इसे गुलशन कुमार और टी-सीरीज ने कर्मा मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के सहयोग से प्रस्तुत किया है।