Last Updated on January 11, 2021 by Swati Brijwasi

मुंबई: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की पत्नी अनुष्का एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया है। विराट कोहली ने अपनी खुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की।
विराट ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम दोनों लोगों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी हुई है। हम आपके प्यार और मंगलकामनाओं के लिए दिल से आभारी हैं।
अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिलकुल ठीक हैं।’ जैसे ही विराट कोहली ने अपनी खुशी साझा की, उसके बाद से फैंस उन्हें अपनी शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
इस सेलेब्स ने दी बधाई
भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की बीवी धनाश्री वर्मा ने कमेंट करते हुए लिखा, “शुभकामनाएं”। तो वहीं, रकुल प्रीत सिंह लिखा-“ओह माई गॉड बधाई”।
अश्विन, रैना, पठान, धवन समेत साथियों ने दी बधाई
सिडनी में टीम इंडिया के लिए टेस्ट ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने ट्वीट कर विराट और अनुष्का को उनके पहले बच्चे के जन्म के लिए बधाई दी। 2 बेटियों के पिता अश्विन ने लिखा, “बेटी के जन्म पर विराट और अनुष्का को बधाई, क्लब में तुम्हारा स्वागत है।” वहीं क्रिकेटर इरफ़ान पठान ने भी ट्वीट करके बधाई दी है।
अश्विन ने कुछ इस अंदाज में दी बधाई.
ट्विटर यूजर्स दे रहे विरुष्का को बधाई
बेटी के जन्म का ऐलान करने के बाद विराट कोहली सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगे हैं। फैंस ने ट्वीट्स के जरिए उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है। साथ ही मीम्स के जरिए खुशी भी जताई जा रही है। देखिए किस अंदाज में ट्विटर यूजर्स दे रहे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई।