Last Updated on November 28, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur News: नौ कराटियन्स खिलाड़ी बने ब्लैक बेल्ट

Bharatpur News: किला स्थित कराटियन्स स्कूल राजस्थान के 9 खिलाड़ियों ने ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की।
डायरेक्टर ओंकार पंचोली ने बताया की कराटियन्स संस्था विगत 12 वर्षों से बेटियों के लिए निशुल्क महिला आत्मरक्षा जागरूकता अभियान चला रहा है जिसमें कराटियन्स संस्था द्वारा अब तक 10000 से ज्यादा बेटियों को निशुल्क आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जा चुका है। जिसमें कई बेटियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर भरतपुर का नाम रोशन किया है।
गत माह 27 व 28 अक्टूबर को ताइक्वांडो बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट परीक्षा ताईक्वॉंडो बोर्ड ऑफ़ यूपी के सचिव व परीक्षक मनोज कुमार की उपस्थिति में आयोजित की गई थी जिसका परिणाम 27 नवंबर, शुक्रवार को साउथ कोरिया स्थित कुक्कीवॉन हेड क्वार्टर से परिणाम घोषित कर दिया गया जिसमें भरतपुर के 9 ताईक्वॉंडो खिलाडियों को ने ब्लैक बेल्ट परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें 11 वर्षीया तीन बेटियों ने भी ब्लैक बेल्ट परीक्षा में भाग लेकर ब्लैक बेल्ट प्राप्त की।
उत्तीर्ण खिलाड़ियों में कनिष्का सिंघल, रिचा सिसोदिया, भूमि सिंह, ध्रुव चौधरी, अमन सिंघल, प्रहास यादव, दीपक तिवारी, हितेश सिंह, उत्तीर्ण हुये। सेकंड डॉन ब्लैक बेल्ट परीक्षा प्रतीक शर्मा ने प्राप्त की।