Last Updated on November 2, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur News: राजकीय संग्रहालय भरतपुर में देशी-विदेशी पर्यटकों के अवलोकन समय एवं टिकट दरें निर्धारित

Bharatpur News: , 2 नवम्बर। राजकीय संग्रहालय भरतपुर में अवलोकन का समय एवं टिकट की दरें निर्धारित कर दी गयी है।
राजकीय संग्रहालय के संग्रहाध्यक्ष हेमेन्द्र कुमार अवस्थी ने बताया कि राजकीय संग्रहालय में पर्यटकों के लिए अवलोकन का समय प्रातः 9.45 बजे से सांय 5.15 बजे तक रहेगा। उन्होंने बताया कि भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट की दर 20 रूपये, भारतीय विद्यार्थियों के लिए 10 रूपये, विदेशी पर्यटकों के लिए टिकट की दर 100 रूपये एवं विदेशी विद्यार्थियों के लिए 50 रूपये निर्धारित की गयी है।