Last Updated on October 28, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur News: मास्क लगाओ मूंह पे शीर्षक गीत हुआ लाँच

Bharatpur News:, 28 अक्टूबर। आमजन को कोरोना वायरस से जागरूक करने के लिए भरतपुर के खेड़ापति मोहल्ला निवासी होम्योपैथिक डॉ. प्रमोद शर्मा द्वारा बनाए गए कोरोना से बचाव के सम्बंध में स्वरचित गीत ‘मास्क लगाओ मूंह पे‘ का बुधवार को जिला कलेक्टर नथमल डिडेल ने लाँच किया।
इस मौके पर जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने कहा कि कोरोना को लेकर पूर्व में भी कई गीत बने हैं लेकिन डॉ. प्रमोद शर्मा द्वारा ब्रज भाषा में बनाए गए गीत से आमजन को कोरोना से बचने के लिए ठीक तरह से जागरूक कर पाएंगे। उन्होंने बताया कि डॉ. प्रमोद शर्मा द्वारा बनाए गए इस गीत को नगर निगम के सभी ऑटो टिपर व जिले में जगह-जगह कोरोना वायरस से बचने के लिए किए जा रहे अनाउंस के दौरान भी इस गीत का प्रसारण किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने डॉ. प्रमोद शर्मा व गीत को संगीत से सजाने वाले मुकेश शर्मा, लवी शर्मा की जमकर सराहना की।
इस मौके पर एसडीएम संजय गोयल, जितेंद्र जैन, आदि मौजूद रहे।