Last Updated on October 27, 2020 by Swati Brijwasi
Bharatpur News: आत्मा शाषी परिषद की बैठक सम्पन्न आलू की उन्नत खेती नामक फोल्डर का किया विमोचन

भरतपुर, 27 अक्टूबर। जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष आत्मा शाषी परिषद भरतपुर की अध्यक्षता में आत्मा शाषी परिषद की बैठक मंगलवार को उनके कार्यालय कक्ष में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर एवं अध्यक्ष आत्मा शाषी परिषद ने परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा प्रकाशित फोल्डर ‘आलू की उन्नत खेती‘ का भी विमोचन किया तथा उन्होंने कहा कि भरतपुर जिले में नदबई, सेवर, कुम्हेर, रूपवास पंचायत समितियों में आलू की खेती बहुतायत से की जा रही है।
बयाना तथा वैर पंचायत समितियों में भी आलू की खेती की जाने लगी है। इस तरह से भरतपुर जिले में आलू की खेती एक मुख्य फसल के रूप में उभर कर सामने आ रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आलू की उन्नत खेती नामक फोल्डर, किसानों के तकनीकी ज्ञानवर्धन में मदद करेगा और किसान अपनी उपज बढ़ाने में कामयाब होंगे।
परियोजना निदेशक आत्मा योगेश कुमार शर्मा ने वित्त वर्ष 2020-21 में अभी तक किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भरतपुर जिले की वार्षिक कार्य योजना 2 करोड़ 94 लाख रुपए की स्वीकृत हई थी, इसके विरुद्ध कार्यालय को 1 करोड़ 61 लाख रुपए आवंटित किए गए हैं। अभी तक 1 करोड़ 10 लाख रुपए विभिन्न कार्यक्रमों, जैसे कृषक प्रशिक्षण, फसल प्रर्दशनों, फार्म स्कूलों के आयोजन तथा कृषक मित्रों को कंटिन्जेंसी का भुगतान किया जा चुका है। इस वर्ष आवंटित वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर लिया जाएगा।