Last Updated on September 30, 2020 by Swati Brijwasi
आज का मेष राशिफल 1 अक्टूबर , जानें आज का दिन क्यों है आपके लिये कुछ खास
Published By: Shiv Nathhari, Last updated: 30 Sep 2020 04:29 PM IST

राशि के पहचान अक्षर : चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ
Aaj ka mesh Aries horoscope hindi आज के दिन आपको आकस्मिक लाभ के योग बन रहे हैं। लेकिन आज परिवार में किसी के असंतुष्ट रहने के चलते दिनभर मानसिक क्लेश बना रहेगा। परिवार का कोई सदस्य अनैतिक मांग को लेकर परेशान कर सकता है।
आज आपकी कार्यशैली धीमी रहेगी लेकिन वचन के पक्के रहेंगे। सार्वजनिक क्षेत्र पर आपकी छवि ईमानदार एवं बुद्धिमान जैसी बनेगी।
आज आप कार्य क्षेत्र पर कम समय में अधिक लाभ कमाने वाले कार्यों को करने में रुचि लेंगे। लेकिन धन अथवा सहयोग की कमी इसे पूरा होने में विलंब कराएगी।
संध्या के आस-पास कोई पुराना कार्य पूर्ण होने से आर्थिक लाभ होगा निकट भविष्य के लिए भी लाभ के मार्ग खुलेंगे।
बौद्धिक कार्य से जुड़े लोगों को अपने कार्य में सफलता मिलेगी।
संध्या बाद फरमाइश पूरी करने पर पारिवारिक सुख उत्तम रहेगा।
सलाह – अपने कार्य स्वयं करने का प्रयास करें आज किसी पर अतिविश्वास हानि कराएगा। गलत प्रवृति के मित्रों के साथ समय व्यर्थ ना करें। माता के स्वास्थ्य को लेकर चिंता रहेगी। हड्डियों संबंधी दर्द उनको परेशान कर सकता है।
व्यवसाय– मन ना होने पर भी कई दिनों से रुके घरेलू कार्य के साथ व्यावसायिक कार्य भी एकसाथ आने से स्वभाव में चिड़चिड़ापन बनेगा। कार्य क्षेत्र पर आज प्रतिस्पर्धा बढ़ने से आपका दिन संघर्षमय रहेगा
लव– परिजनों की अनदेखी से व्यवहार में थोड़ा रूखापन आएगा। सेहत आज किसी न किसी कारण से नरम गरम ही रहेगी।
स्वास्थ्य– सेहत में भी कुछ न कुछ कमी लगी रहेगी जोखिम ना लें। बादी व गरिष्ठ भोजन खाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग– गुलाबी,
भाग्यशाली अंक– 8