Last Updated on September 29, 2020 by Swati Brijwasi
Vastu Shastra: घर मे इस जगह ना रखे दवाइयां, वरना कभी नहीं जाएगी घर से बीमारी

Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र के अनुसार हर चीज का अपना औरा मंडल होता है। हर वस्तू का अपना नेगेटिव और पॉजिटिव असर होता है, जो आस-पास रहने वाले लोगों को भी प्रभावित करती है। आपको ये जानकार हैरानी होगी कि आपके घर में रखा First Aid Box का भी आपके स्वास्थ पर नेगेटिव और पॉजिटिव असर पड़ता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार दवाइयों का बॉक्स और दवाइयां भी वास्तु दोष पैदा करती है, क्योंकि हर दवाई में एक विशेष तरह की ऊर्जा होती है जो आपके स्वास्थ्य पर अच्छा और बुरा असर डालती है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, First Aid Box या दवाइयों को अक्सर नम और ठंडी जगहों पर ही रखना चाहिए।
ऐसा नहीं करने पर कई तरह की परेशानियां शुरू हो जाती है।
दवाइयों को कभी भी पूर्व दिशा में नहीं रखना चाहिए, क्योंकि ये दिशा बहुत हार्ड और गर्म होती है।
इसके साथ भी दवाइयों को दक्षिण दिशा में भी नहीं रखना चाहिए।
स्वास्थ्य के हिसाब से इन दिशाओं में First Aid Box या दवाइयों को रखना उचित नहीं माना जाता है।