Last Updated on September 29, 2020 by Swati Brijwasi
Table of Contents
5000 mAh की दमदार बैटरी के साथ धांसू स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स
Published By: Shiv Nathhari, Last updated: 29 Sep 2020 03:55 PM IST

नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन लागू होने से टेक कंपनियों को भी बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ा है, लेकिन कंपनियां अब नए-नए स्मार्टफोन की लॉन्चिंग कर ग्राहकों को लुभाने में लगी हैं। टेक कंपनियां सेल बढ़ाकर नुकसान की भरपाई करना चाहती हैं, जिससे उनका बजट ठीक हो सके।
अब Huawei P Smart 2021 स्मार्टफोन यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है। हुवावे के इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 5000mAh बैटरी और हाइसिलकॉन किरिन 710A प्रोसेसर जैसी खूबियां हैं। यह फोन कंपनी के हुवावे पी स्मार्ट 2020 का अपग्रेडेड वेरियंट हैं।
– जानिए स्मार्टफोन की कीमत
हुवावे पी स्मार्ट 2021 की कीमत 22 यूरो (करीब 19,700 रुपये) है। यह फोन ब्लश गोल्ड, क्रश ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक कलर में मिलेगा। फोन को अभी यूरोप में उपलब्ध कराया गया है। इस हैंडसेट को जल्द ही दूसरे देशों में भी लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। अभी भारत में फोन को लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
– जानिए इसके फीचर्स
हुवावे पी स्मार्ट 2021 में 6.67 इंच फुल एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर किरिन 710A प्रोसेसर और 4 जीबी रैम हैं। हैंडसेट में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड EMUI 10.1 पर चलता है।
कैमरे की बात करें तो हुवावे पी स्मार्ट 2021 में अपर्चर एफ/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर हैं। सेल्फी और विडियो के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है।
हुवावे पी स्मार्ट 2021 में 5000mAh बैटरी है जो 22.5 वाट सुपरचार्ज फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 5.1, वाई-फाई 802.11 एन, जीपीएस, ग्लोनास, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। फोन का डाइमेंशन 165.65×76.88×9.26 मिलीमीटर और वज़न 206 ग्राम है।