Last Updated on September 29, 2020 by Swati Brijwasi
Xiaomi ने भारत में नई Mi Band 5 SmartWatch की लॉन्च, ये Features है इसकी खासियत
Published By: Shiv Nathhari, Last updated: 29 Sep 2020 04:09 PM IST

Xiaomi ने आज अपने लाइव इंवेट में Mi Band 5 को भारत में लॉन्च कर दिया है। शाओमी ने बताया है कि ये Mi Band में अब तक का सबसे बड़ा सॉफ्टवेयर अपग्रेड है। इस स्मार्ट वॉच की भारतीय बजार में कीमत 2,499 रुपये रखी गई है।
शाओमी की वेबसाइट, मी होम और ऐमेजॉन पर 1 अक्टूबर से बाजार में उपलब्ध होगा। देशभर में इसकी बिक्री ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए की जाएगी। कंपनी ने इसमें पांच कलर नेवी ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज, टील और पर्पल कलर ऑप्शन दिए है।
Mi Band 5 में मैग्नेटिक चार्जिंग, मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग, पर्सनल एक्टिविटी इंटेलिजेंस, स्ट्रेस मॉनिटरिंग, गाइडेड ब्रिदिंग एक्सरससाइज और इंप्रूव्ड स्लीप मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Mi Band 5 के स्पेसिफिकेशन्स
इसमें 1.1-इंच AMOLED दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, नॉर्मल मोड में ये 14 दिन इसकी बैटरी चलने का दावा किया गया है। वहीं, पावर सेविंग मोड में यूजर्स को 21 दिन की बैटरी मिलेगी। इसमें 11 प्रोफेशनल स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं।
इसमें फ्रीस्टाइल, पूल स्विमिंग, रनिंग, योग, पावर वॉकिंग, ट्रेडमिल, जंप रोप, इनडोर साइकलिंग और आउटडोर साइकलिंग जैसे मोड्स शामिल हैं। ये वियरेबल हार्ट रेट, स्लीप, फिजिकल स्टेट और मेंस्ट्रुअल साइकल ट्रैक कर सकता है, साथ ही इसमें टेक्स्ट और बाकी नोटिफिकेशन्स भी मिलते हैं।
यूजर्स Mi Fit ऐप इंस्टॉल कर वॉच फेस चेंज भी कर पाएंगे. इसके अलावा इसमें 50 मीटर वाटर रेसिस्टेंस, कस्टमाइज्ड वॉच फेस, रिमोट शटर, वेदर फोरकास्ट, टाइमर और अलार्म जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।