Last Updated on September 29, 2020 by Swati Brijwasi
सेल्फी के लिए ये हैं बेस्ट स्मार्टफोन, कीमत 15,000 रुपये से भी कम, यहां देखें पूरी लिस्ट
Published By: Shiv Nathhari, Last updated: 29 Sep 2020 04:03 PM IST

स्मार्टफोन कंपनियां आज यूजर्स की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए बेस्ट स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन बाजार में उतार रही हैं। वहीं आजकल यूजर्स के बीच सेल्फी का काफी क्रेज है और इसके लिए बेस्ट फ्रंट कैमरा जरूरी है।
अभी तक महंगे स्मार्टफोन में ही बेहतरीन फ्रंट कैमरा उपलब्ध होता था। लेकिन अब आपको बजट रेंज भी शानदार फ्रंट कैमरे वाले स्मार्टफोन मिल जाएंगे। यहां हम आपके लिए 15,000 रुपये से कम कीमत वाले ऐसे ही स्मार्टफोन की लिस्ट लेकर आए हैं शानदार फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Realme 7
कीमत: 14,999 रुपये (6GB+64GB)
अगर आपको 15,000 रुपये में बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन खरीदना है तो उसके लिए Realme 7 एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें आपको 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 64MP + 8MP + 2MP + 2MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। यह MediaTek Helio G95 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट का 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है।
POCO M2 Pro
कीमत: 13,999 रुपये
इस स्मार्टफोन में शानदार सेल्फी के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बजट रेंज का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें पावर बैकअप के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मौजूद है।
Redmi Note 9 Pro
कीमत: 13,499 रुपये (4GB+64GB)
Redmi Note 9 Pro में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 720G प्रोसेसर से लैस है और इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5020mAh बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy M21
कीमत: 14,999 रुपये (128GB)
Samsung का यह स्मार्टफोन सेल्फी के लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है। इसमें 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जो कि शानदार सेल्फी एक्सपीरियंस प्रदान करेगा। एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित यह स्मार्टफोन Samsung Exynos 9 प्रोसेर पर काम करता है। इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।