मंगल ने चली उल्टी चाल, 29 सितम्बर की सुबह आँख खुलते ही इन 4 राशियों को मिलेगा पैसा और प्यार

Rate this post

Last Updated on September 28, 2020 by Swati Brijwasi

मंगल ने चली उल्टी चाल, 29 सितम्बर की सुबह आँख खुलते ही इन 4 राशियों को मिलेगा पैसा और प्यार

Mars goes on reverse, these 4 zodiac signs will get money and love as soon as the eyes open on the morning of 29 September
file photo

कर्क, कुंभ

आपके रूके सारे काम बनेंगे। आपके जीवन में खुशियों की दस्तक हो सकती हैं। आपको अपने जरूरी कामों की ओर अपना ध्यान केंद्रित करना होगा। आपके पास काम कुछ अधिक होंगे और सभी काम जिम्मदारी वाले होंगे।

और संपत्ति में धन निवेश होने की योजना बन सकती है। पैसों से संबंधित कोई उलझा हुआ मामला आप हल कर सकते हैं। यदि संभव हो तो काम निपटा लें। किसी भी प्रकार की जिम्मेदारी की अनदेखी करना आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

बुजुर्गों की अच्छी सलाह की प्राप्ति होने वाली है। किसी बड़े कार्य में आपको ध्यान केंद्रित करने पड़ सकते हैं। किसी खास लोगों से आपके बेहतरीन मुलाकात होने वाली हैं।

सिंह, धनु

आपकी कार्यप्रणाली में सुधार आ सकता है, इन राशि वाले लोगों की ऊर्जा का स्तर बढ़ेगा, हहनुमानजी की कृपा से मानसिक परेशानियां दूर होंगी, जो लोग काफी लंबे समय से रोजगार की तलाश में भटक रहे थे

उनको किसी अच्छी कंपनी से जॉब का ऑफर मिल सकता है, और माता-पिता का आशीर्वाद आपके साथ रहेगा, किसी विशेष कार्य में आपके द्वारा की गई मेहनत सफल होगी, आपका संपर्क कुछ प्रभावशाली लोगों से होगा,

जो आपके लिए बेहद ही फायदेमंद साबित रहेंगे, स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं।