Last Updated on September 28, 2020 by Swati Brijwasi
आज जारी हो सकती है Unlock 5.0 की गाइडलाइन: जानें क्या-क्या खुलने की है उम्मीद

नई दिल्ली। भारत में मार्च के महीने से जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर के बीच देश में 60 लाख से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले देश भर में रिपोर्ट किए जा चुके हैं।
इस सब के बीच केंद्र सरकार ने कोरोना काल के शुरुआती दौर में इस महामारी के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए पूरे देश को लॉकडाउन (Lockdown) कर दिया। वहीं, कोरोना मामलों पर लगाम ना लगता देख न्यू नॉर्मल मोड में आते हुए सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी।
इसी अनलॉक के चौथे चरण का समापन 30 सितंबर को होने वाला है। ऐसे में मानना जा रहा है कि सरकार द्वारा आज या अगले कुछ दिनों में Unlock 5.0 की गाइडलाइन (guideline) का ऐलान किया जा सकता है।