Last Updated on September 27, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News: शिक्षक भावी पीढ़ी के भाग्य का निर्माता है – कटारा

डीग -27 सितंबर डीग यहां श्री मित्र भारत समाज संस्था शाखा डीग द्वारा रविवार को संस्थापक अध्यक्ष भागवत कटारा के मुख्य आतिथ्य में कस्बे के पुष्पांजलि सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी तारा सिंह सिनसिनवार का साफा बांध कर ओर प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया|कार्यक्रम की अध्यक्षता कर्नल हरि सिंह ने की।
मुख्य अतिथि कटारा ने मां सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की । शाखा अध्यक्ष मुकेश सिंह राजपूत ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया मुख्य अतिथि कटारा ने कहा शिक्षक समाज का दर्पण है जो बच्चों के साथ साथ राष्ट्र के भी भाग्य का निर्माण करता है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सिनसिनवार ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने कर्तव्यों और दायित्वों का पालन पूरी जिम्मेदारी से करना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कहा कि अनुशासन और कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है | इस अवसर पर पीतम बंधा, दामोदर लाल सैनी,बालमुकंद , तुलाराम पहलवान ,भारती सिंह आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन मोतीलाल शर्मा ने किया।
- high pr backlinks sites list 2020Best Indian Web Series of 2020 in Hindido follow backlinks sites list 2020Do follow backlinks list 2020Top 2000 do follow backlinks sites 2020Top 3000 high domain authority sites for backlinks 2020