Last Updated on September 27, 2020 by Swati Brijwasi
12 वीं कक्षा पास करने के बाद ये है बेहतर करियर ऑप्शन

न्यूज़ डेस्क : अब लगभग सभी 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट आ चुके है और अब छात्र आगे अपना करियर बनाने के लिए किसी न किसी सब्जेक्ट का चयन और विश्वविद्यालयों व संस्थानों में दाखिले के लिए आगे आ रहे है. तो आइए ये है बेहतर करियर ऑप्शन.
12 वीं के बाद आर्ट्स में करियर के ऑप्शंस
आर्ट्स के फील्ड में करियर : 12वीं के बाद अगर आप आर्ट्स लेने वाले स्टूडेंट्स को करियर के प्रति जागरूक नहीं माना जाता है, लेकिन वो जामाना अब जा चुका है आर्ट्स की फील्ड में भी ढ़ेरों करियर ऑप्शंस हैं.
प्रोफेशनल कोर्सेज : डी.एड, बीएसडब्लयू, एलएलबी, फैशन डिजाइनिंग डिप्लोमा, इंटीरियर डिजाइनिंग डिप्लोमा, फॉरेन लैंग्वेज डिप्लोमा कोर्स, बीआर्क, बीबीए, एडवर्टाइजिंग एंड कमर्शियल मैनेजमेंट डिप्लोमा, इवेंट मैनेजमेंट डिप्लोमा, डिप्लोमा इन ड्रामेटाइजेशन, एफटीआईआई
ट्रेडिशनल कोर्सेज : सामाजिक विज्ञान से बैचलर डिग्री, मैथमेटिक्स बैचलर डिग्री, आर्टस के ट्रेडिशनल कोर्सेज, साहित्य के क्षेत्र में डिग्री, पत्रकारिता के क्षेत्र में करियर
12 वीं के बाद साइंस में करियर के ऑप्शंस
साइंस के क्षेत्र में करियर : दुनिया के मॉर्डन होने में साइंस का सबसे बड़ा योगदान है और बदलते दौर में साइंस के क्षेत्र में स्कोप की कमी नहीं है. ट्रेडिशनल कोर्सेज से लेकर प्रोफेशल कोर्सज तक साइंस में युवाओं को बेहतरभविष्य मिल सकता है.
प्रोफेशनल कोर्सजे : एनडीए, नेवी, आर्मी, एयरफोर्स, मरीन इंजीनियर, बीटेक, इंजीनियरिंग डिप्लोमा कोर्सेज, होटल मैनेजमेंट डिग्री, टेक्निकल इंट्री इन इंडियन आर्मी, डिप्लोमा इन नर्सिंग, पारामेडिकल कोर्सजे, एमबीबीएस, हॉस्पीटल मैनेजमेंट, बीडीएस, पेट्रोलियम इंजीनियरिंग डिप्लोमा, आईटी सेक्टर
ट्रेडिशनल कोर्सजे : पीसीएम से बैचलर डिग्री, लाइफ साइंस से बैचलर डिग्री, फीजिक्स की शाखाओं में बैचलर डिग्री, कैमेस्ट्री की शाखाओं में बैचलर डिग्री, बी फार्मेसी
12 वीं के बाद कॉमर्स में करियर के ऑप्शंस
कॉमर्स के क्षेत्र में करियर : भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था को देखते हुए यहां के युवाओं के लिए अभी कॉमर्स में करियर बनाना लाभदायक साबित हो सकता है. यह एक ऐसा क्षेत्र है जो लगातार डेवलप हो रहा है.
कॉमर्स के प्रोफेशनल कोर्सेज : सीए, बीबीए, बीसीए, बीआर्क, मार्केटिंग, कंप्यूटर कोर्सेज, मैनेजमेंट, इंपोर्ट- एक्सपोर्ट डिप्लोमा, फाइनांस, बैंकिंग
कॉमर्स के ट्रेडिशनल कोर्सेज : बैचलर डिग्री इन मार्केटिग, बैचलर डिग्री इन फाइनांस, कॉमर्स की शाखाओं में डिग्री कोर्सेज