धनु राशिफल 27 सितंबर: आज काम करने की गति भी धीरे रहेगी

Rate this post

Last Updated on September 26, 2020 by Swati Brijwasi

Sagittarius Horoscope in hindi September 27: Today, the pace of work will also slow down
Sagittarius Horoscope in hindi September 27: Today, the pace of work will also slow down

राशि के पहचान अक्षर : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

Sagittarius Horoscope in hindi आज का दिन आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। आज आप वाणी की मधुरता एवं युक्तियों के बल पर बड़े लोगो से सम्बन्ध बनाएंगे जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे आज भी  जोखिम वाले कार्यो में थोड़ी परेशानी के बाद लाभ अवश्य होगा लेकिन स्वभाव में आलस्य पल पल पर बाधक भी बनेगा इससे बचने का प्रयास करें। धन की आमद आज अन्य दिनों की तुलना में कम ही होगी फिर भी इसकी परवाह नही करेंगे। महिलाओ को आज किसी प्रियजन के बिछड़ने अथवा अन्य कारणों से मन मे दुख होगा पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलने से राहत भी मिलेगी। सेहत आज उत्तम बनी रहेगी। सन्तानो पर नजर रखे कुछ गड़बड़ कर सकते है।

कैरियर-कार्यस्थल पर आप सहयोगियों से आलोचना का पात्र बन सकते हैं ।

प्रेम प्रसंग-प्रेम-प्रसंग के क्षेतर में भावनात्मक लगाव में कमी रहेगी। पति-पत्नी में आपसी लगाव में स्थिति को सुधारने का प्रयास करें।

शुभ रंग -सिंदुरिया , सफ़ेद |

शुभ अंक – १,२,|

अनुकूल सलाह – सकारात्मक दृटिकोण अपनाकर कार्यक्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे |