Last Updated on September 26, 2020 by Swati Brijwasi
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भाजपा की नई टीम का किया ऐलान, सांसद तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा की जिम्मेदारी मिली

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पद संभालने के करीब 8 महीने बाद पार्टी के नई टीम का ऐलान किया है। शनिवार को किए गए ऐलान में राम माधव, पी. मुरलीधर राव, सरोज पांडे और अनिल जैन को महासचिव पद से हटाकर उनकी जगह नए चेहरों की जगह दी गई है। सबसे अहम बात ये है कि कर्नाटक से बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को युवा मोर्चा की कमान सौंपी गई है। वो पूनम महाजन की जगह लेंगे। अगले महीने में बिहार में राज्य विधानसभा चुनावों होने हैं ऐसे में इस बदलाव को अहम माना जा रहा है। इससे पहले हाल ही में कांग्रेस पार्टी में भी काफी फेरबदल किए गए थे।
जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम में भूपेंद्र यादव, कैलाश विजयवर्गीय, अरुण सिंह, दुष्यंत कुमार गौतम, सी. रवि, डी. पुरंदेश्वरी, तरुण चुग और दिलीप सैकिया को महासचिव बनाया है। बीजेपी की नई टीम में यूपी के राजेश अग्रवाल को कोषाध्यक्ष बनाया गया है। बीजेपी ने अब अपने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या को भी बढ़ा दिया है। अब ये संख्या 23 कर दी गई है। सांसद अनिल बलूनी को प्रमोट कर मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है। वो पहले की तरह हीं मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी भी निभाते रहेंगे।
जानिए, किसे मिली कौन सी जिम्मेदारी


