Last Updated on September 25, 2020 by Swati Brijwasi
Deeg News: बाजरे की फसल निकालते वक्त कटर की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत

डीग -25 सितंबर डीग कस्बे के निकट एक खेत में बाजरे की फसल निकालते समय साड़ी का पल्ला कटर के पटे मैं आ जाने से एक 45 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत हो गई ।पुलिस ने मृतका के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
टाउन चौकी प्रभारी अजय यादव के अनुसार शुक्रवार की सुबह डीग कस्बे के दिल्ली दरवाजा निवासी निरपत गुर्जर का परिवार अपने खेत में कटर की माध्यम से बाजरे की फसल निकाल रहा था तभी मीना 45 वर्ष पत्नी निरपत गुर्जर की साड़ी का पल्ला कटर के पट्टे मैं उलझ गया जिससे कटर की चपेट में आकर उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे उपचार के लिए रेफरल चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के हवाले कर दिया है। टाउन चौकी प्रभारी यादव के अनुसार इस मामले में मृतिका के पति निरपत गुर्जर द्वारा पुलिस में इस आशय की मर्ग रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।