Last Updated on September 20, 2020 by Swati Brijwasi
वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउं की सीताराम गुप्ता की वार्ता।

हलैना। वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउं तथा उनके साथ आए राज दूतावास के 22 मेम्बर भरतपुर आए हुए है,जिनकी मुलाकात लुपिन फाउन्डेशन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता से हुई वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउं तथा लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता के मध्य भारत एवं वियतनाम की कृषि,उद्यान, युवा, स्वरोजगार, आपदा प्रबन्धन आदि पर चर्चाए हुई और लुपिन की योजनाओं की जानकारी के बाद वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउं तथा अन्य मेम्बर आदि ने सराहना की।
लुपिन के अधिशासी निदेशक सीताराम गुप्ता ने बताया कि वियतनाम के राजदूत फाम सान चाउं तथा उनके साथ राज दूतावास के 22 सदस्य भारत आए हुए है,जो दो दिन तक भरतपुर स्थित परिडे कदम्ब कुंज होटल में ठहराव कर रहे है। जिनके साथ भरतपुर सहित प्रान्त के के अनेक जिला तथा देश के कई प्रान्तों की कृषि,बागवानी,स्वरोजगार,सिंचाई व पेयजल सिस्टम,चिकित्सा,शिक्षा,पर्यावरण,पाॅलिथीन मुक्त आदि पर विस्तार से चर्चा हुई और लुपिन के चल रही समस्त योजनाओं की जानकारी दी।