Last Updated on September 20, 2020 by Swati Brijwasi
कोरोना के प्रति लोगों को निरंतर जागरूक किया जाना जरूरी-आचार्य शुद्धचितानन्द

भरतपुर| वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत आयुर्वेद विभाग द्वारा डहरा मोड पर संचालित प्राउस अस्पताल एवं अनुसंधान संस्थान पर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाए जाने हेतु काढा पिलाने एवं आमजन को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जागरूक करने हेतु शिविर लगाया गया।
इस अवसर पर संस्थान के मैनेजिंग डाइरेक्र आचार्य शुद्धचितानंद अवधूत ने लोगों को सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के लिए बताए गए दिशा निर्देशों की पालना करने एवं लोगों को निरंतर जागरूक किए जाने की बात कही।
इस अवसर पर उन्होंने आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. चन्द्रप्रकाश दीक्षित, मेलनर्स दिनेश शर्मा को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में टीम प्रभारी डाॅ0 चन्द्रप्रकाश दीक्षित द्वारालोगों को साफ सफाई का ध्यान रखने एवं मौसमी परिवर्तन से होने वाले जुखाम, खांसी, बुखार से बचने की सलाह देते हुए साफ और गुनगुने पानी के उपयोग की सलाह दी।
शिविर में संस्थान में कार्यरत अधिकारी, कर्मचारियों के साथ-2 डहरा, बीलोठ, हंतरा रैना, परसवारा आदि के आने जाने वाले 200 से अधिक लोगों को काढा पिलवाया गया। एवं डाॅ. चन्द्रप्रकाश दीक्षित द्वारा कोरोना से बचाव एवं रोकथाम की पालना हेतु शपथ दिलाई गई।
काढा वितरण कार्यक्रम में डाॅ. संकरसन पाणी, डाॅ.आलोक दीक्षित, डाॅ. स्वाति, मेलनर्स हम्भीर सिंह, विक्रम सिंह, लोकेन्द्र शर्मा, कुसुम कुंतल, दिनेश सिंह, राजरानी, विकास कुमार आदि द्वारा सहयोग किया गया। अन्त में सभी का आभार आचार्य शुद्धचितानंद अवधूत द्वारा व्यक्त किया गया।