Last Updated on September 17, 2020 by Swati Brijwasi

मन्दिर बाबा शालिग्राम जी नई मंडी स्टेशन रोड़ विप्र फॉउंडेशन भरतपुर की ओर से। श्राद्ध पक्ष अमावस्या पर कोरोना के कारण जिन भी सर्व समाज के लोगो की मृत्यु हुई है ऐसी सभी हुतातमो की आत्मा की शांति के लिए विप्र फॉउंडेशन भरतपुर *नारायण पूजा एवम गीता पाठ अनुष्ठान व हवन**सर्व पितृ दिवस – 17 सितम्बर 2020* को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक सम्पन्न किया।
12 बजे से विप्र फॉउंडेशन के सभी पदाधिकारियों ने सामुहिक गीता पाठ प्रारम्भ किया इसके पश्चात वेद पाठी पण्डित जी द्वारा हवन करवाया गया सभी ने कोरोना के कारण काल को प्राप्त हुई समस्त दिवंगत आत्मा की शांति के लिये सभी ने सामूहिक आहुति दी व भगवान नारायण से प्राथना की वह इस महामारी के कारण जो काल को प्राप्त हुये है। भगवान हरि ऐसी सभी आत्माओ को अपने श्री चरणों मे जगह दे कर मोक्ष प्रदान करे।
इस अवसर पर विप्र फॉउंडेशन युवा के प्रदेश अध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा ने कहा विप्र फॉउंडेशन का उद्देश्य ही सामाजिक समरसता को बढ़ाना है, विप्र फॉउंडेशन “सर्वभवन्तु सुखिनः” के मंत्र को लेकर ही कार्य करता है। इसी क्रम में सर्व समाज के लोगो की जो मृत्यु हुई है ।
उन सब की आत्मा की शांति के लिए हम सब यहाँ प्रार्थना करेंगे। ईश्वर हम सब की विनती स्वीकार करे ।* इस कार्यक्रम में गंगाराम पाराशर, दयाचंद पचौरी,विनोद बिहारी भारद्वाज, इन्दुशेखर शर्मा, अभिषेक तिवारी, बृजभूषण पाराशर, तारा चंद शर्मा, सुरेश शर्मा,अमृत भारद्वाज, हरिओम शर्मा हरि,ओम प्रकाश शर्मा,बंटू भाई, विपुल शर्मा, अशोक शर्मा देवाशीष भारद्वाज, उमेश पराशर, सौरभ भारद्वाज, राज कौशिक, अजीत भारद्वाज, कृष्णा शर्मा आदि विप्र फॉउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
विशेष आगन्तुक ब्राहमण सभा भरतपुर के जिला अध्यक्ष डॉ० लोकेश शर्मा, जिला मंत्री इंजी. जीवनलाल शर्मा, डॉ सुशील पाराशर, पार्षद चंदा पण्डा,डॉ० लोकपाल सिंह।