Last Updated on September 15, 2020 by Swati Brijwasi
Poco M2 Sale: 5 कैमरे वाले Poco M2 की आज पहली सेल, ऑफर में खरीदें यह बजट स्मार्टफोन

Poco M2 Sale: Poco के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन Poco M2 की आज पहली सेल है. सेल दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी.
Poco M2 पिछले हफ्ते इंडियन मार्केट में लॉन्च किया गया था. इस स्मार्टफोन में चार रियर कैमरे, 5000mAh की बैटरी और मीडियाटेक हेलियो प्रोसेसर जैसी खूबियां हैं….