Last Updated on September 14, 2020 by Swati Brijwasi
WhatsApp में आये धमाकेदार नए Animated Sticker पैक, वॉलपेपर्स में भी किए गए बदलाव

, Changes made in wallpapers
WhatsApp AnimateSticker: WhatsaApp लगातार अपने यूजर्स हेतु नए-नए फीचर्स जारी करता रहता है। लेटेस्ट रिपोर्ट में मालूम हुआ है कि ऐंड्रॉयड बीटा ऐप में नया Sticker Pack नजर आया है। इसके सिवा वॉलपेपर्स में भी कुछ परिवर्तन किए गए हैं। ख़बरों की माने तो वॉट्सऐप में हर चैट हेतु भिन्न वॉलपेपर लगाने वाले फीचर पर काम चल रहा है, जिसे WhatsApp Dimming नाम दिया जाएगा।
बता दें कि WABetaInfo ने वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा ऐंड्रॉयड वर्ज़न 2.20.200.6 में नया स्टिकर पैक नजर आया। इस स्टिकर पैक को ऐप में दी गई डिफॉल्ट स्टिकर लिस्ट में ऐड किया गया है, जिसका नाम Usagyuuun है तथा इसे Quan Inc नाम की एक कंपनी ने तैयार किया है।
इससे पूर्व बीटा ऐप में ऐनिमेटेड स्टिकर पैक फीचर नजर आया था। इस पैक में वाइट कलर के कार्टून हैं जो joy, anxiety, sadness, love, जैसी फीलिंग्स संग आते हैं। स्टिकर पैक का साइज़ 3.5 एमबी लिस्ट किया गया है। इसके सिवा रिपोर्ट में कहा गया है कि वॉट्सऐप 2.20.200.6 बीटा ऐंड्रॉयड में एक नया वॉलपेपर डिमिंग फीचर आ गया है। इसे आगामी दिनों में नए वॉलपेपर सेक्शन में ऐड किया जाएगा, अभी इस पर कार्य जारी है।
WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें ‘Wallpaper Dimming’ टॉगल को स्क्रीन पर नीचे की ओर देखा जा सकता है। टॉगल को लेफ्ट या फिर राइट तरफ स्वाइप करने से वॉलपेपर का कलर बदल जाता जाएगा। यूजर अपनी आंखों की सुविधा के मुताबिक रंग बदल सकेंगे।