Last Updated on September 14, 2020 by Swati Brijwasi

बॉलीवुड में अपनी दरियादिली के लिए मशहूर अभिनेता सलमान खान अपने दोस्तों और अपने जीवन से जुड़े लोगों की मदद करने में हमेशा आगे रहते हैं। यहां तक कि वह अपने बॉडीगार्ड और ड्राइवर को अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं। लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि सलमान अपने ड्राइवर को कितनी सैलरी देते है? अगर नहीं तो आज हम आपको बताते हैं।
सलमान खान जैसे सुपरस्टार के यहां काम करने वाले हर शख्स की सैलरी अच्छी खासी ही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान के यहां काम करने वाले ड्राइवर को हर तरह की गाड़ियां चलाने का एक्सपीरियंस होता है और इसके लिए उन्हें अच्छी खासी तनख्वाह दी जाती है। बात करें उनकी सैलरी की तो उन्हें एक महीने में करीब 50 हजार से लेकर 1 लाख रुपए तक की सैलरी दी जाती है।
बता दें कि सलमान अपने यहां काम करने वाले हर इंसान का बखूबी ख्याल रखते हैं और उनको हर मौके पर बोनस और तोहफे भी देते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बॉडीगार्ड शेरा के बेटे की शादी में काफी पैसे दिए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही सलमान फिल्म दबंग 3 में नजर आने वाले हैं जिसे प्रभुदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं।