Last Updated on September 14, 2020 by Swati Brijwasi
Pm Modi Birthday; प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन के उपलक्ष में सेवा सप्ताह कार्यक्रम का हुआ आगाज

Pm Modi Birthday; भरतपुर महिला मोर्चा के एवं आईटी सेल के अध्यक्ष कुलदीप नरूका द्वारा माननीय मोदी के संपूर्ण जीवन में बाल्यकाल से लेकर के और देश के प्रधानमंत्री के रूप में आमजन के लिए संपूर्ण त्याग और बलिदान कि स्लाइड वीडियो की प्रदर्शनी कार्यक्रम की शुरुआत महिलाओं के साथ मिलकर की गई जिसमें सभी माता बहनों ने उनके जीवन के त्याग और समर्पण के भावों को अपने जीवन मे उतारने की प्रेरणा ली।
महिला मोर्चा के प्रभारी उपाध्यक्ष बड़े गिरधारी गुप्ता, पूर्व डांग विकास मंत्री माननीय जवाहर सिंह बेडम, पूर्व जिला अध्यक्ष माननीय सत्येंद्र गोयल जिले के महामंत्री माननीय भगवानदास,जिले के महामंत्री बड़े भाई बृजेश अग्रवाल, जिले के उपाध्यक्ष छोटे भाई अभय वीर, जिले के महामंत्री छोटे भाई नरेश, जिले के आईटी सेल के अध्यक्ष छोटे भाई कुलदीप नरूका, मंडल अध्यक्ष हम वीर सिंह, मंडल अध्यक्ष रणधीर मदेरणा, मंडल के आईटी के प्रभारी छोटे भाई मनोज, छोटे भाई दिनेश भातरा छोटे भाई अनिल भातरा, छोटे भाई पवन भाटी, बड़े भाई साहब अशोक कुमार, महिला मोर्चा की बहन महामंत्री अनीता खंडेलवाल, जिला मंत्री अन्नू सिंह, आईटी सेल के प्रभारी दीपका भारद्वाज,, मंडल अध्यक्ष सुमन भाटी, रिंकी जी कोमल,पिंकी , आदि बहने उपस्थित रहे एवं बीजेपी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे