Alexa पर सुनाई देगी Amitabh Bachchan आवाज! कंपनी ने tweet करके कहा ये

Rate this post

Last Updated on September 14, 2020 by Swati Brijwasi

Alexa पर सुनाई देगी Amitabh Bachchan आवाज! कंपनी ने tweet करके कहा ये

Amitabh Bachchan's voice will be heard on Alexa! The company tweeted and said this
Amitabh Bachchan’s voice will be heard on Alexa! The company tweeted and said this

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अमेजन के साथ उसके एलेक्सा उपकरण के लिए आवाज देने का करार किया है। एलेक्सा, अमेजन की आर्टिफिशियल प्रौद्योगिकी आधारित मौखिक आदेश लेकर काम करने वाली सेवा है। अमेजन ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि कंपनी और बच्चन ने अनोखा सेलिब्रिटी वॉयस अनुभव प्रदान करने के लिए साझेदारी की है।

अमेजन प्राइम वीडियो ने ट्रेडमार्क मिर्जापुर स्टाइल में दी ‘हिंदी दिवस’ की शुभकामनाएं!

कंपनी ने कहा ये
कंपनी ने इस बारे में बात करते हुए कहा किभारत में लोग एलेक्सा पर अमिताभ बच्चन की आवाज सुन सकेंगे। इसके लिए उन्हें उनकी आवाज वाला एलेक्सा उपकरण संस्करण खरीदना होगा। एलेक्सा पर यह फीचर अगले साल तक उपलब्ध होगा।” अमेजन एलेक्सा की टीम बच्चन के साथ मिलकर करीब से काम करेगी और उनकी जानी-पहचानी आवाज को एलेक्सा ग्राहकों की जरूरत के अनुरूप ढालेगी।

बिग बी की आवाज का जादू बरकरार
उनकी आवाज में ग्राहक चुटकुले, शायरी, मौसम की जानकारी, सूक्तियां और परामर्श इत्यादि का लुत्फ ले सकेंगे। बच्चन ने कहा कि प्रौद्योगिकी ने हमेशा मुझे किसी नये तरीके को अपनाने का मौका दिया है। फिर यह फिल्में हो, टीवी शो या पॉडकास्ट (रेडियो) और अब मैं अमेजन एवं एलेक्सा के साथ साझेदारी कर आवाज के इस अनुभव को तैयार करने लिए रोमांचित हूं।