खुशखबरीः कल से चलेंगी शताब्दी, हमसफर सहित ये 80 स्पेशल ट्रेनें, तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू

Rate this post

Last Updated on September 11, 2020 by Swati Brijwasi

खुशखबरीः कल से चलेंगी शताब्दी, हमसफर सहित ये 80 स्पेशल ट्रेनें, तत्काल टिकटों की बुकिंग शुरू

Good news: 80 special trains including Shatabdi, Humsafar will start from tomorrow, booking of Tatkal tickets starts
source- a1 team

नई दिल्ली/पटनाः यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारतीय रेलवे शनिवार यानी 12 सितंबर को 80 स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है, जिसमें शताब्दी एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस, एसी स्पेशल ट्रेनें पटरी पर दौड़ने जा रही हैं। इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं इन ट्रेन तत्काल बुकिंग भी शुरू हो गई है।

80 स्पेशल ट्रेनों की रिजर्वेशन शुरू

80 स्पेशल ट्रेनों की रिजर्वेशन शुरु हो चुकी है। इन ट्रेनों के लिए 10 सितंबर से टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी गई है। साथ ही 11 सितंबर से रेलवे ने इन स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल बुकिंग भी शुरू कर दी।

IRCTC की वेबसाइट पर जाकर करें बुक

आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर पीआरएस काउंटर से तत्काल टिकट बुक कर सकते हैं। तत्काल टिकट बुक करने का समय तय होता है। इसकी बुकिंग 10 बजे से शुरू होती है। एसी बोगी के लिए टिकटों की बुकिंग 10 बजे शुरू होती है। जबकि नॉन एसी क्लास के लिए बुकिंग 11 बजे से शुरु होती है।

यात्री ऐसे करें बुकिंगः-

बुकिंग के लिए लॉगइन करने के बाद यात्रा की तारीख और ट्रेन चुनें, तत्काल कोटा पर टिक करें
– कोच की क्लास का चुनाव करें जैसे एसी, थर्ड एसी आदि।
– यात्रियों के नाम, यात्रा की डिटेल भरकर पेमेंट करें और बुक टिकट पर क्लिक कर टिकट की बुकिंग करें।