Last Updated on September 11, 2020 by Swati Brijwasi
अक्टूबर में इन जबरदस्त फीचर्स संग लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक बाइक Kridn, जानिए कीमत
v

इलेक्ट्रिक बाइक तैयार करने वाले स्टार्टअप One Electric Motorcycles अक्तूबर में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Kridn को हिंदुस्तान में लॉन्च करने जा रहा है।
इलेक्ट्रिक बाइक तैयार करने वाले स्टार्टअप One Electric Motorcycles अक्तूबर में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक Kridn को हिंदुस्तान में लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी इस बाइक को 1.29 लाख रुपये के प्रारंभी एक्स-शोरूम दाम पर बाजार में उतारेगी। कंपनी ने मेड इन इंडिया Kridn बाइक का होमोलॉगेशन प्रॉसेस एवं ऑन-रोड ट्रायल पूर्ण कर लिया है।
बता दें प्रारंभी फेज में इसको केवल चार शहरों – दिल्ली-एनसीआर, बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में पेश किया जाएगा। कंपनी ने इन शहरों में अपने डीलरशिप पॉइंट्स प्रारम्भ किए हैं एवं यह बाइक अगले माह ग्राहकों को डिलीवर की जाने लगेगी। कंपनी ने इसकी प्री-बुकिंग शुरू कर दी है।
खूबियां
इस बाइक की टॉप स्पीड 95kmph है। यह 165Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। कंपनी ऐसा दावा करती है कि नयी Kridn इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल हिंदुस्तान में बिक्री हेतु वर्तमान में उपलब्ध सबसे शक्तिशाली तथा सबसे तेज इलेक्ट्रिक बाइक में से एक है। यह बाइक 3 वर्ष की वारंटी संग आएगी।
वन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल्स का दावा है कि नयी क्रिडन को द्वारा इन-हाउस डिजाइन किया गया है। इसकी चेसिस को भी इनहाउस विकसित किया गया है। साथ ही इसमें मुंजाल शोवा से सस्पेंशन, CEAT से चौड़े टायर, FIEM इंडस्ट्रीज से लाइटिंग लगायी गई है।