Last Updated on September 11, 2020 by Swati Brijwasi
CM अशोक गहलोत ने किया राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय में नवनिर्मित कार्यों का ई-लोकार्पण

भरतपुर 11 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय भरतपुर में विभिन्न नवनिर्मित कार्यो जैसे महिला छात्रावास, मुख्यद्वार अकादमिक भवन-प्रथम, सिविल अभियांत्रिकी विभाग की मैटेरियल टैस्टिंग व कंक्रीट लैब, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन अभियांत्रिकी विभाग की आईओटी लैब एवं मैकेनिकल अभियांत्रिकी विभाग की CAM लैब का ई-लोकार्पण वीडियों काॅन्फ्रेन्सिंग के द्वारा किया। इस दौरान तकनीकी एवं संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग भी उपस्थित रहे।
ई-लोकार्पण के दौरान अभियंात्रिकी महाविद्यालय भरतपुर में व्याख्याताओं द्वारा ई-लेक्चर के डिलिवरी एवं संधारण हेतु तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा महाविद्यालय की प्रशंसा की गयी। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री डाॅ. मनमोहन सिंह द्वारा महाविद्यालय हेतु कम्प्यूटर सेन्टर के भवन की निर्माण राशि स्वीकृत करने पर उनका आभार व्यक्त किया।
तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पूर्व में राजस्थान तकनीकी शिक्षा के स्तर में देश में 12वें स्थान पर था लेकिन वर्तमान में 5वें साथ पर है। इसमें स्व-वित्तपोषित आभियांत्रिकी महाविद्यालयों में कार्यरत शैक्षणिक/अशैक्षणिक स्टाफ सदस्यों का मुख्य योगदान रहा है।
वीडियो काॅन्फ्रेन्सिंग में एनआईसी सेन्टर से जिला कलक्टर नथमल डिडेल, अभियांत्रिकी महाविद्यालयुर के प्राचार्य डाॅ. रवि गुप्ता, सिविल अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष अमित दैया, इलेक्ट्रोनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन अभियंात्रिकी विभागाध्यक्ष डाॅ. अरूणा पाठक एवं यांत्रिकी विभाग समन्वयक राहुल श्रीवास्तव उपस्थित हुये।