Last Updated on September 9, 2020 by Swati Brijwasi
Kangana Ranaut new Twit: 24 घंटों में मेरे कार्यालय को अचानक अवैध घोषित कर दिया

मुंबई, 9 सितंबर: बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत आज यानि बुधवार को मुंबई पहुँच गई, वाई श्रेणी की सुरक्षा के साथ कंगना मुंबई पहुंची, मुंबई पहुंचें के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से पोस्ट कर कहा कि पिछले 24 घंटों में मेरे कार्यालय को अचानक अवैध घोषित कर दिया गया, उन्होंने फर्नीचर और रोशनी सहित अंदर सब कुछ नष्ट कर दिया है और अब मुझे धमकी मिल रही है कि वे मेरे घर आएंगे और इसे भी तोड़ देंगे, मुझे खुशी है कि फिल्म माफिया की पसंदीदा दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सीएम का मेरा फैसला सही था।
My office was suddenly declared illegal in last 24 hours, they have destroyed everything inside including furniture and lights and now I am getting threats they will come to my house and break it as well,I am glad my judgement of movie mafia’s favourite world’s best CM was right.