Last Updated on September 5, 2020 by Swati Brijwasi

भरतपुर| शिक्षक दिवस केे अवसर पर राष्ट्रीय परशुराम सेना द्वारा राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षाविद् श्री मेवाराम कटारा के मुख्य अतिथि एवं प्रदेश अध्यक्ष सुनील पीढ़ी राष्ट्रीय परशुराम सेना के नेतृत्व में शिक्षकों का सम्मान समारोह कार्यालय पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में श्री मेवाराम कटारा वरिष्ठ साहित्यकार व शिक्षाविद, श्री रमेश चंद शर्मा प्रधानाचार्य,श्री जीतेंद्र कुमार शर्मा व्याख्याता, श्रीमती राजेश शर्मा व्याख्याता, श्रीमती प्रतिभा शर्मा वरिष्ठ अध्यापक, श्री दिनेश चंद्र शर्मा अध्यापक, श्री रविंद्र मोहन शर्मा व्याख्याता को शॉल ओढ़ाकर भगवान परशुराम का चित्र व प्रमाण पत्र देकर व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रदेश अध्यक्ष सुनील पीढ़ी ने राष्ट्रीय परशुराम सेना के ब्राह्मण सशक्तिकरण अभियान की जानकारी देते हुए राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका को बताया, मुख्य अतिथि ने हमारी संस्कृति में ब्राह्मण धर्म की महत्वपूर्ण भूमिका बताते हुए राष्ट्रीय परशुराम सेना के कार्यों की प्रशंसा की।अध्यक्ष श्री श्यामसुंदर कटारा ने शिक्षा का महत्व व शिक्षक के दायित्व की चर्चा करते हुए गुरु को ब्रह्मा के समान बताया। शहर अध्यक्ष पीयूष जयशंकर टाईगर ने समापन पर सभी का आभार व्यक्त किया।