Last Updated on September 3, 2020 by Swati Brijwasi
भरतपुर नगर निगम ने 100 से अधिक गाय पहुचाई नंदी गौशाला

भरतपुर,03 सितंबर(हि.स) | नगर निगम की ओर से आयुक्त श्रीमती नीलमा तक्षक के द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शहर में आवारा गोवंश को पकड़ने के लिए अभियान के तहत अलग.अलग जगह से 100 से अधिक पशुओं को पकड़वा कर नंदी गौशाला भिजवाया गया|
नंदी गौशाला की व्यवस्थाओं को देख रहे पार्षद रामेश्वर सैनी ने बताया की आयुक्त महोदय द्वारा नंदी गौशाला को आदर्श गौशाला बनाने के लिए 2000 पौधे लगवाए जा चुके हैं जिससे पशुओं को छाया मिले गौशाला में किसी भी तरह की कमी नहीं है गौशाला में गाय के लिए नगर निगम के द्वारा ज्वार बाजरा बोया गया जिससे पशुओं हो हरा चारा मिल सकेग शाला में नगर निगम की ओर से सूखा चारा की व्यवस्था भरपूर है पीने के पानी के लिए जगह जगह चूड़ी रखवा कर पानी की व्यवस्था कीहै साथी बरसात के मौसम को देखते हुए चार जगह टीन सेट की व्यवस्था भी है नंदी गौशाला को आदर्श गौशाला बनाने के लिए नगर निगम के कर्मचारी लगातार कार्य कर रहे है अब तक इस गौशाला में 100 से अधिक पशु स्वस्थ रह रहे है