Last Updated on September 2, 2020 by Swati Brijwasi
महाविद्यालय प्रथम वर्ष प्रवेश फीस जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग

भरतपुर,02 सितम्बर । महारानी श्री जया महाविद्यालय के छात्रो ने प्रथम वर्ष प्रवेश फीस जमा करने की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर बुधवार को छात्रसंघ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा|
छात्रसंघ उपाध्यक्ष पवन चाहर ने बताया की शहर में दो दिन लॉकडाउन व सर्वर की तकनीकी खराबी के कारण विद्यार्थियों को फीस भरने में समस्या हो रही थी व फीस जमा करने का कम समय होने के कारण महाविद्यालय विद्यार्थि फीस करने में असमर्थ रह गये
उन्होंने बताया कि फीस की जमा करने की तिथि 28 से 2 सितंबर निर्धारित की गई थी जिसमें लॉकडाउन के दो दिन भी बीच मे आते जिस में छात्र चाह कर भी फीस जमा नही कर सके और बाद में सर्वर की खराबी के कारण फीस जमा करने में असमर्थ रहे छात्रों को कम समय मिला है जिससे महाविद्यालय मैं प्रवेश लेने से वंचित रहे है इस लिए छात्र संघ ने प्रथम वर्ष प्रवेश तिथि बढ़ाने की मांग की है जिस से छात्र प्रवेश लेने से वंचित न रहे सके ।
इस मौके पर छात्रसंघ सचिव देवदत्त वेरी व नितिन चौधरी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई अध्यक्ष पवन चिकसाना सोनू पंडित यदुवेंद्र फौजदार आदि छात्र मौजूद रहे|