Last Updated on August 30, 2020 by Swati Brijwasi
भगवान विष्णु के 5वें अवतार वामन भगवान की जयन्ति मनाई

भरतपुर| श्री ब्राहमण सभा भरतपुर द्वारा दोपहर 12 बजे श्री ब्राहमण धर्मशाला खिरनी घाट पर अध्यक्ष डाॅ.लोकेश शर्मा की अध्यक्षता में विष्णु भगवान के 5वें अवतार वामन भगवान की जयन्ति मनाई गई । सर्वप्रथम वामन भगवान का अभिषेक किया गया तथा सभी कार्यकारिणी सदस्यों द्वारा पुष्पाहार अर्पित कर एवं दुपट्टा पहनाया गया तथा चन्दन का तिलक लगाकर पुष्पवर्षा कर पूजन किया गया । तत्पश्चात सामूहिक आरती की गई व भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई।
श्री ब्राहमण सभा के महामंत्री इं. जीवनलाल शर्मा ने कहा कि विष्णु भगवान के 5वें अवतार के रूप में वामन भगवान का अवतार हुआ जिन्होंने महादानी राजा बलि से त्रिवाचा भरवाकर तीन पग भूमि दान में मांगी । उन्होंने अपने दो पग से तीनों लोक नाप दिये तथा तीसरा पग राजा बलि के सिर पर रखकर उनका उद्धार किया। कार्यक्रम में डाॅ. लोकेश शर्मा, इं. जीवनलाल शर्मा, महावीर सिंह खोंखर, गौरीशंकर शर्मा, ब्रजभूषण पाराशर, इन्दूशेखर शर्मा, कौशलेश शर्मा, सुशील पाराशर, केदारनाथ पाराशर, शैलेन्द्र उपाध्याय, जितेन्द्र टीटू, देवेन्द्र पंडा, अनिल शर्मा, विनोद पुरोहित, अखिल लवानियां आदि मौजूद थे।