Last Updated on August 21, 2020 by Swati Brijwasi
भरतपुर में आनलाइन रोजगार मेले का आयोजन 24 से 26 अगस्त तक

भरतपुर, 21 अगस्त। कोविड़-19 संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिला रोजगार कार्यालय द्वारा 24 से 26 अगस्त तक आॅनलाइन रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेले में भाग लेने के लिए इच्छुक पात्र बेरोजगार युवाआंे को मोबाईल द्वारा नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक बेरोजगार युवा वेबसाईट www.ncs.gov.in पर जाकर आॅनलाइन जाॅब फेयर में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन करते समय किसी भी प्रकार की समस्या आने पर टोल फ्री नम्बर 1800-425-1514 पर सम्पर्क कर सकते हैं।