Last Updated on August 20, 2020 by Swati Brijwasi
डीग में इंदिरा रसोई शुरू 8 रूपए में मिलेगा गरम स्वच्छ और ताजा भोजन

डीग -20 अगस्त मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर कोई व्यक्ति भूखा ना रहे और भूखा ना सोए इस उद्देश्य से प्रदेश में शुरू की गई इंदिरा रसोई का श्री गणेश गुरुवार को डीग में रोडवेज बस स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा अधिशासी अधिकारी मनीष शर्मा की मौजूदगी में किया गया जिसमें लोगों को 8 रूपए में ताजा स्वच्छ और गरम भोजन उपलब्ध कराया गया।
अधिशासी अधिकारी शर्मा ने बताया की प्रदेश सरकार के अनुसार कस्बे के बस स्टैंड पर नगर पालिका द्वारा इंदिरा रसोई खोली गई है इसमें बहुउद्देशीय स्वयंसेवी महिला स्वयंसेवी संस्था सैंत के माध्यम से कस्बे के जरूरतमंद लोगों को रोजाना सुबह और शाम गर्म और ताजा भोजन में 100 ग्राम दाल ,सौ ग्राम सब्जी, 250 ग्राम रोटी और अचार उपलब्ध कराया जाएगा।