Last Updated on August 19, 2020 by Swati Brijwasi
बल्लभराम सेवा समिति ने वहज पीएचसी को उपलब्ध कराई इलेक्ट्रॉनिक व्हीलचेयर और आईसीयू बेड

फोटो डीग की वहज पीएससी को इलेक्ट्रॉनिक व्हील चेयर और बैड सौंपते हुए लक्ष्मण कुमार शर्मा
डीग -19 अगस्त डीग यहां श्री बल्लभ राम शर्मा मानव सेवा समिति अऊ के अध्यक्ष लक्ष्मण कुमार शर्मा ने बुधवार को उपखण्ड के गांव बहज की पी एच सी के लिए एक ओटोमैटिक इलेक्ट्रॉनिक् व्हीलचेयर और 5 फ़ंक्शन इलेक्ट्रॉनिक आई सी यू बेड लगभग 1.25 लाख लागत का संस्था की ओर से गांव वासियों की मौजूदगी में पीएच सी प्रभारी डॉ दीपक शर्मा को सौंपा!
इस अवसर पर शर्मा ने कहा की हमारे देश में ग्रामीण क्षेत्र में चिकित्सा सुविधाओं को मज़बूत करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान से प्रेरित होकर संस्था ने यह प्रयास किया है तथा भविष्य में डीग क्षेत्र की अन्य पीएच सी यों में भी यह सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए संस्था प्रयास करेगी! बहज के लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने समिति के अध्यक्ष शर्मा और कार्यकर्ताओं एवं पीएचसी स्टाफ का माला और साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वहज के सरपंच सुभाष बाबू और उप सरपंच देवेंद्र ने बहज स्कूल में भवन की कमी आदि समस्याओं के बारे में संस्था के प्रतिनिधियों को बताया तो शर्मा ने स्कूल में कमरों के निर्माण के लिए संस्था की ओर से 5100 रुपए की सहयोग राशि प्रदान करते हुए विश्वास दिलाया की इसके लिए सरकारी योजनाओं का कैसे ज़्यादा लाभ लिया जाए इसके लिऐ वह गाँववासियों को साथ में लेकर प्रयास करेंगे! संस्था की ओर से शर्मा ने इस मोके पर पीएचसी पर कार्यरत मेडिकल स्टाफ का कोरोना योद्धा के रूप में माला व साफ़ा पहनाकर सम्मान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संस्था के कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।